आपकी किडनी को फेल कर सकती है हर रोज की ये छोटी-छोटी लापरवाही - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Friday, 16 June 2017

आपकी किडनी को फेल कर सकती है हर रोज की ये छोटी-छोटी लापरवाही

आपकी किडनी को फेल कर सकती है हर रोज की ये छोटी-छोटी लापरवाहीआपकी किडनी को फेल कर सकती है हर रोज की ये छोटी-छोटी लापरवाही 



गलतियाँ जो किडनी के लिए घातक है – मॉडर्न लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सिर्फ करियर में सक्सेस पाने और कम समय में ढेर सारे पैसे कमाने के पीछे लगे हुए हैं. ऐसे में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वो अपनी सेहत और खान-पान का ख्याल रख सकें.

कम समय में ज्यादा पाने की चाहत में हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारी नजर में बहुत छोटी होती है लेकिन ये लापरवाही हमारी किडनी की इतनी बड़ी दुश्मन बन सकती है कि इससे हमारी किडनी तक फेल हो सकती है.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं हर रोज होनेवाली उन छोटी-छोटी गलतियाँ जो किडनी के लिए घातक है.

गलतियाँ जो किडनी के लिए घातक है –

1- कम पानी पीना

भरपूर मात्रा में पानी पीने से शरीर में हमारी किडनी सही तरीके से काम करती है और शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं.

लेकिन शरीर में पानी की कमी होने से किडनी उन जहरीले तत्वों को अवशोषित कर लेती है जिसकी वजह से किडनी कुछ ही समय में खराब होने लगती है.



2- ज्यादा नमक खाना

जिस तरह से नमक बेस्वाद खाने में भी स्वाद जगा देता है ठीक उसी तरह से ये स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन नमक शरीर को तभी फायदा पहुंचाता है जब इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाए.

लेकिन अगर हम अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने लगे तो यह ब्लडप्रेशर को बढ़ावा देती है, जिसका सीधा असर हमारी किडनी पर पड़ता है.



3- ज्यादा प्रोटीन खाना

हमारे शरीर के लिए प्रोटीन बेहद जरूरी है लेकिन हर रोज ज्यादा प्रोटीन युक्त खाना खाने से किडनी पर बूरा असर पड़ता है. अगर आप अपनी किडनी को लंबे समय तक सेहतमंद बनाए रखना चाहते हैं तो फिर ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन से बचना चाहिए.



4- ब्लैक कॉफी और चाय

ज्यादातर लोग अपने आप को फिट रखने के लिए बिना दूध वाली चाय और कॉफी का सेवन करते हैं. लेकिन वो इस बात से अंजान होते हैं कि इसका ज्यादा सेवन करना किडनी के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

ब्लैक टी या कॉफी का ज्यादा सेवन करने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है जो हमारी किडनी को पूरी तरह से खराब कर सकती है.



5- पेनकिलर का इस्तेमाल

अधिकांश लोग शरीर में होनेवाली छोटी-मोटी परेशानियों के लिए पेनकिलर्स का सहारा लेते हैं. चाहे शरीर की

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages