"जिस तेजी से आपने काम किया है, सबको बधाई...", बालासोर में हादसे के 51 घंटे बाद एक लाइन चालू होने पर बोले रेल मंत्री - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Sunday, 4 June 2023

"जिस तेजी से आपने काम किया है, सबको बधाई...", बालासोर में हादसे के 51 घंटे बाद एक लाइन चालू होने पर बोले रेल मंत्री

बालासोर जिले के बाहानगा बाजार में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद, पूर्वी एवं दक्षिण भारत को जोड़ने वाली मुख्य ‘ट्रंक लाइन' से रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त डिब्बे हटा दिये गये हैं तथा ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए दो रेल पटरियों को दुरुस्त कर दिया गया. रेल मंत्री घटना के बाद से लगातार घटनास्थल पर मौजद हैं. रविवार को एक लाइन पर परिचालन की शुरुआत कर दी गई. परिचालन की शुरुआत होने के समय रेलमंत्री स्वयं उस जगह मौजूद थे.

रेलमंत्री स्वयं थे मौजूद 

मालगाड़ी के गुजरने के बाद रेलमंत्री ने पहले भगवान को शुक्रिया कहा और इसके बाद लोगों से बात करते हुए कहा कि सभी लोगों ने बहुत अच्छा कार्य किया है. मुझे बेहद दुख है उन परिवारों के लिए जिनके लोग इस हादसे का शिकार हुए. लेकिन हम इस घटना के जड़ तक जाएंगे. जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा देंगे. परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए आप सभी लोगों को बधाई. दूसरी लाइन को भी जल्द शुरू किया जाए. 

"दुर्घटना के 'मूल कारण' का पता लगा लिया गया है"

रविवार को ही रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना के ‘ मूल कारण' का पता लगा लिया गया है और इसके लिए जिम्मेदार ‘लोगों' की पहचान कर ली गई है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह (हादसा) इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और प्वाइंट मशीन में किए गए बदलाव के कारण हुआ.'' उन्होंने कहा कि हादसे की वजह रेलवे सिग्नल के लिए अहम उपकरण ‘प्वाइंट मशीन' और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग' प्रणाली से संबंधित है.वैष्णव ने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग' में किए गए उस बदलाव की पहचान कर ली गई है जिसके कारण यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/QjraHw6

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages