जॉर्डन के 28 साल के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय की 28 साल की सऊदी आर्किटेक्ट रजवा खालिद बिन मुसैद बिन सैफ बिन अब्दुल्लाजीज अल सैफ से गुरुवार को शादी हो गई. यह शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शादी समारोह जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मिड-सेंचुरी ज़हरान पैलेस में हुआ. इस समारोह में किंग अब्दुल्ला द्वितीय से लेकर क्वीन रानिया और शाही परिवार के सदस्य शामिल हुए. जॉर्डन के गायक हुसैन सलमान ने शादी में स्पेशल परफॉर्मेंस दी. शादी में शाही परिवार समेत कुल 140 मेहमानों ने शिरकत की. अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन, वेल्स के प्रिंस और प्रिंसेस भी शादी में शामिल हुए.
इस शादी के लिए पूरे जॉर्डन में गुरुवार को पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है, ताकि लोगों की भीड़ नए कपल के काफिले पर फूल बरसाने के लिए इकट्ठा हो सके. शाही परिवार शादी की पार्टी और डिनर के बाद आगे के समारोहों के लिए अल हुसैनिया पैलेस जाएंगे. क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला की सगाई रजवा खालिद बिन सैफ के साथ पिछले साल जुलाई में हुई थी.
देश भर में इस शादी को लाइवस्ट्रीम किया गया है. विशाल स्क्रीन पर शादी की रस्में देखी जा सकती हैं. इस मौके पर लोगों को र सफेद और लाल चेक वाले स्कार्फ पहने देखा जा सकता है. यह स्कार्फ जॉर्डन के शासक परिवार का राजचिन्ह है.
61 साल के किंग अब्दुल्ला द्वितीय 1999 से राजगद्दी पर हैं. उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे हुसैन बिन अब्दुल्ला को उत्तराधिकारी बनाने के लिए लंबे समय से तैयार किया. किंग ने क्राउन प्रिंस को महत्वपूर्ण यात्राओं और बैठकों में अपने साथ रखा. प्रिंस हुसैन 2009 में सिंहासन के उत्तराधिकारी बने. जब उनके पिता ने 2004 में अपने सौतेले भाई हमजा से उपाधि हटा दी.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/jKBPoSR
No comments:
Post a Comment