अमरक और मसर क ऐतहसक यतर क बद भरत लट पएम मद एयरपरट पर भवय सवगत - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Sunday, 25 June 2023

अमरक और मसर क ऐतहसक यतर क बद भरत लट पएम मद एयरपरट पर भवय सवगत

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और मिस्र की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौट गए हैं. पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री के स्वागत में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के कई सांसद मौजूद थे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा के समापन के बाद शनिवार को मोदी मिस्र पहुंचे थे. मोदी ने ट्वीट किया, 'मिस्र की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही. इससे भारत-मिस्र संबंधों में नयी ऊर्जा आएगी और हमारे देशों के लोगों को फायदा होगा. मैं राष्ट्रपति अल-सीसी, सरकार और मिस्र के लोगों को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं.' 

मोदी ने 20 जून को अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 21-24 जून तक अमेरिका का दौरा किया. उनकी अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू हुई, जहां उन्होंने 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

इससे पहले दिन में, मोदी ने मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया, जिसका दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया था. उन्होंने काहिरा में हेलियोपोलिस राष्ट्रमंडल युद्ध कब्रिस्तान का भी दौरा किया और प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान मिस्र तथा अदन में बलिदान देने वाले 4,300 से अधिक वीर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वह गीज़ा के पिरामिड को भी देखने गए.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने सैन्य विमानों और अमेरिकी ड्रोन सौदे को शक्ति देने के लिए भारत में संयुक्त रूप से जेट इंजन का उत्पादन करने के लिए 'ऐतिहासिक' समझौते की सराहना की. मोदी बृहस्पतिवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय नेता बन गए. अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में उनका पहला संबोधन 2016 में हुआ था.

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/MY0QqNR

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages