Gadar 2 Box Office Collection Day 37: जवान का कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ गया है, जिसके चलते शाहरुख खान फिल्म अब 500 करोड़ की कमाई भारत में करने की तरफ बढ़ रही है. हालांकि वीकेंड पर केवल जवान ही नहीं सनी देओल की फिल्म गदर 2 की कमाई में उछाल देखने को मिला है. हालांकि जवान के आगे यह कुछ भी नहीं है. लेकिन 37 दिन होने के बावजूद कलेक्शन में इजाफा होना मेकर्स के लिए और फैंस के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है. तो आइए आपको बताते हैं 37वें दिन गदर 2 ने कितनी कर ली है कमाई...
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 37वें दिन गदर 2 ने 0.70 करोड़ की कमाई की है, जो कि वीकडेज की गिरती कमाई के बाद एक अच्छा आंकड़ा है. वहीं अब भारत में कलेक्शन की बात करें तो 518.42 करोड़ की कमाई भारत में हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 675.5 करोड़ की कमाई कर ली है.
गदर 2 को पांच हफ्ते बीत गए हैं. वहीं इस दौरान कमाई की बात की जाए तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ का कलेक्शन, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया था. लेकिन वीकडेज में यह कमाई 1 करोड़ से भी कम की देखने को मिली. हालांकि ओवरऑल फिल्म का 37 दिन बाद भी कलेक्शन देखने लायक है.
बता दें, गदर 2 का कलेक्शन जबरदस्त रहा है. वहीं साल 2001 में आई गदर के बाद यह सनी देओल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. वहीं फैंस के लिए गुडन्यूज से कम नहीं है.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/rVjpzZE
No comments:
Post a Comment