नए संसद भवन पहुंचीं कंगना रनौत, महिला आरक्षण बिल पर कहा-PM मोदी ने पूरा किया वादा - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Tuesday, 19 September 2023

नए संसद भवन पहुंचीं कंगना रनौत, महिला आरक्षण बिल पर कहा-PM मोदी ने पूरा किया वादा

लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक (Women's Reservation Bill) मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया. नए संसद भवन में मंगलवार को शुरू हुए कामकाज के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत कई महिला खिलाड़ियों और फैशन, सिनेमा, नृत्य और संगीत के क्षेत्र से जुड़ी कई कलाकारों ने नए संसद भवन का दौरा किया. खिलाड़ियों और कलाकारों ने महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की सराहना की.

नए संसद भवन में पहुंचीं कंगना रनौत ने महिला आरक्षण बिल पर कहा, "ये एक अद्भुत विचार है. ये सब हमारे माननीय पीएम मोदी और इस सरकार और महिलाओं के उत्थान के प्रति उनकी विचारशीलता की वजह से है.."

उन्होंने कहा, “भाजपा आज कोई अन्य विधेयक ला सकती थी, लेकिन उन्होंने महिला सशक्तिकरण को चुना. यह उनकी सोच को दर्शाता है. मुझे लगता है कि देश सक्षम हाथों में है.”

अपना टाइम आ गया- कंगना रनौत
इससे पहले कंगना ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "हम सभी एक नये युग के गवाह बन रहे हैं, अपना टाइम आ गया है, ये लड़कियों का समय है.. युवा महिलाओं का समय है..आप अनवॉन्टेड नही हैं, अब आपका डिवैल्युएशन नहीं होगा. ये बुजुर्ग महिलाओं का समय है..नई दुनिया में आपका वेलकम है, हमारे सपनों के भारत में आपका स्वागत है.."

कंगना के अलावा एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, फैशन डिजाइनर रीना ढाका, गायिका-नृत्यांगना सपना चौधरी, पद्म श्री पुरस्कार विजेता नृत्यांगना नलिनी और कमलिनी और गायिका पद्म श्री सुमित्रा गुहा भी नए संसद भवन पहुंचीं.

ईशा गुप्ता ने कहा, “यह एक बहुत ही प्रगतिशील विचार है. यह आरक्षण विधेयक महिलाओं को समान अधिकार देगा. यह हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका वादा किया और इसे पूरा किया.”

फैशन डिजाइनर रीना ढाका ने कहा, “यह देश की महिलाओं के लिए एक बड़ी जीत है. महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत कम था, हालांकि वे हमारे देश और समाज का बराबर का हिस्सा थीं.”

अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान नेहा राठी ने कहा, "यह खुशी की बात है और अब अधिक महिलाएं राजनीति में आएंगी और सभी पदों पर महिलाएं काबिज होंगी."

अर्जुन पुरस्कार विजेता एक अन्य पहलवान अलका तोमर ने कहा कि यह विधेयक महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है.

ये भी पढ़ें:-

महिला आरक्षण को मूर्त रूप देने में जनगणना, परिसीमन और राज्यों की विधानसभाओं की मंजूरी महत्वपूर्ण

"स्वागत योग्य कदम.., लेकिन", Women's Reservation Bill पर बिहार के CM नीतीश कुमार



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/XeISBoY

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages