सलमान खान की साल 1991 में फिल्म लव आई थी. इस फिल्म में उनके साथ एक एक्ट्रेस नजर आईं थीं जिनका ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. हम बात कर रहे हैं रेवती की. रेवती ने कई बॉलीवुड स्टार्स् के साथ काम किया है लेकिन उनकी जोड़ी बेस्ट सलमान खान के साथ रही. दोनों ने लव फिल्म में काम किया. इस फिल्म का गाना साथिया ये तूने क्या किया था. जो आज भी सुपरहिट है. इस फिल्म में सलमान और रेवती की केमिस्ट्री देखने वाली थी. 33 साल पहले की रेवती को अब पहचान पाना मुश्किल है. उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है.
सलमान के साथ दोबारा किया काम
लव में सलमान खान के साथ रोमांस करने के 32 साल बाद रेवती ने उनके साथ दोबारा काम किया. ये फिल्म टाइगर 3 थी. उन्होंने इस फिल्म में सलमान की रॉ चीफ गिरीश कर्नाड का किरदार निभाया था. लव में जहां सलमान पर रेवती प्यार लुटाती नजर आईं थीं वहीं टाइगर 3 में वो सलमान को ऑर्डर दे रही थीं.
रेवती सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी अपडेट देती रहती हैं. वो आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने बॉलीवुड के साथ साउथ में भी खूब काम किया है. रेवती की फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार सलाम वैंकी में काजोल के साथ नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई थी. रेवती के पास अभी काफी प्रोजेक्ट्स भी हैं.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ndtv.in/bollywood/love-actress-revathi-from-salman-khan-90s-actress-look-changed-in-33-years-in-latest-pics-5786133#publisher=newsstand
No comments:
Post a Comment