रद्द हो नीट परीक्षा, राज्‍यों को मिले प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति : शिवकुमार - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Saturday 15 June 2024

रद्द हो नीट परीक्षा, राज्‍यों को मिले प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति : शिवकुमार

कर्नाटक (Karnataka) के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने शनिवार को केंद्र से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) रद्द करने और राज्यों को अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति देने का आग्रह किया. शिवकुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘नीट परीक्षा में कदाचार का मामला गंभीर है. यह लाखों छात्रों के भविष्य का सवाल है. केंद्र को नीट को खत्म कर देना चाहिए और राज्यों को अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति देनी चाहिए. देश भर के छात्र राज्यों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक के छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है. कर्नाटक ने कॉलेज तो बनाए हैं, लेकिन इसका लाभ उत्तर भारत के छात्रों को मिल रहा है और राज्य के छात्र वंचित हो रहे हैं. हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा. केंद्र को नीट परीक्षा में हुए कदाचार की भी जांच करानी चाहिए.''

कड़ी मेहनत करने वाले छात्रों के साथ अन्याय : सिद्धारमैया 

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नीट परीक्षा के बारे में कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले छात्रों के साथ अन्याय हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘‘...इसकी जांच होनी चाहिए और फिर से परीक्षा होनी चाहिए. एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) ने परीक्षाएं ठीक से नहीं करवाई हैं. कृपांक देना अच्छी परंपरा नहीं है, कृपांक देकर किसी को उत्तीर्ण नहीं किया जाना चाहिए.''

एनटीए की जमकर की जा रही है आलोचना 

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कदाचार और अंक बढ़ाने के आरोपों को लेकर एनटीए आलोचनाओं का सामना कर रहा है.

नगर निकाय बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) चुनावों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने कहा कि चुनाव की घोषणा जल्द ही की जाएगी और इसके लिए पार्टी को तैयार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :

* BJP का आरोप- 'डीके शिवकुमार ने रेवन्ना का वीडियो कराया वायरल', डिप्टी सीएम ने किया पलटवार
* ब्लैकमेलिंग में महारथ हासिल : सैक्स स्कैंडल को लेकर डीके शिवकुमार का कुमारस्वामी पर निशाना
* VIDEO: डीके शिवकुमार ने कंधे पर हाथ रखने वाले एक कांग्रेस नेता को जड़ा जोरदार तमाचा



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/QyVo6gZ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages