"अगर समय रहते...": दिल्ली बेसमेंट हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई दो छात्राओं की मौत की असल वजह - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Saturday 27 July 2024

"अगर समय रहते...": दिल्ली बेसमेंट हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई दो छात्राओं की मौत की असल वजह

भारी बारिश के बाद दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में पानी भर गया. पानी भरने के बाद कई छात्रों के फंसने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, कई छात्रों के फंसे होने की आशंका है.  दमकल विभाग के अनुसार,  अभी तक इस घटना में 2 छात्राओं की जान चुकी हैं. एनडीआरएफ की टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ये घटना बहुत ही ज्यादा भयावह है.

राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद दुखद है. बेसमेंट में पानी भरने से छात्राओं की मौत हो गई. सरकार को पहले से ही सतर्क रहना चाहिए था. सरकार अगर सचेत रहती तो ऐसी घटना ना होती. उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं पूरी तरह से आहत हो चुका हूं. मेरा दिल रो रहा है.  प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अगर समय से पहले दिल्ली सरकार साफ-सफाई पर ध्यान दे देती तो ऐसी घटना ना होती.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रत्यक्षदर्शी रजत यादव ने बताया कि दोस्तों से जानकारी मिली की इंस्टिट्यूट के अंदर छात्र फंसे हुए हैं, और कुछ की मौत हो गई है. रजत ने बताया कि यहां नेतागण पहुंचकर आपस में लड़ने लगे. रजत ने सवाल उठाते हुए कहा कि एमसीडी अगर सतर्क रहता तो बेसमेंट में ऐसा कंस्ट्रक्शन बनता ही नहीं. रजत ने बताया कि एमसीडी की मेयर से सवाल पूछने पर उनके समर्थकों ने धक्का दे दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

चश्मदीदों की माने तो बेसमेंट में करीब 30-35 लोग मौजूद थे. फिलहाल कोचिग की तलाशी ली जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 10-12 फुट गहरा बेसमेंट था. पानी पूरी तरह से भरने के कारण कई छात्र फंसे रहे हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/w51TAvJ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages