वायनाड लोकसभा सीट, 12 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए थमा प्रचार - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Monday, 11 November 2024

वायनाड लोकसभा सीट, 12 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए थमा प्रचार

देश के 12 राज्यों में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रचार सोमवार शाम थम गया. इनमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल हैं, जिस पर 13 नवंबर को मतदान होना है. इसके अलावा 12 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे.

चुनाव आयोग ने देश के 15 राज्यों में बीते महीने 15 अक्टूबर को उपचुनाव का ऐलान किया था. विधानसभा उपचुनावों में उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को तथा शेष 47 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था. बाद में चुनाव ने कुछ राज्यों में तारीखों में बदलाव किए. उत्तर प्रदेश की सभी नौ और पंजाब की सभी चार सीटों पर उपचुनाव की तारीख 20 नवंबर कर दी गई. केरल की दो सीटों में से पलक्कड़ में भी मतदान अब 13 की बजाय 20 नवंबर को होगा. हालांकि, बाकी सीटों पर चुनाव की तारीखों को बरकरार रखा.

  1. देश के 12 राज्य ऐसे हैं, जहां 13 नवंबर को विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इसमें असम की पांच विधानसभा सीट, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की एक, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की दो, मेघालय की एक, राजस्थान की सात, सिक्किम की दो, बंगाल की छह और केरल की एक सीट शामिल है.
  2. इसके अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को मतदान होगा. यहां से कांग्रेस के टिकट पर पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ रही हैं.
  3. चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होगा, उनमें केरल की पलक्कड़ विधानसभा, पंजाब की बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट शामिल है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर भी 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/aGVC0vu

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages