रात के अंधेरे में केले के पेड़ के पीछे छिपा था टाइगर, ग्रामीणों की पड़ी नजर..तो मारी ऐसी दहाड़, लोगों का कांप उठा कलेजा - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Wednesday, 13 November 2024

रात के अंधेरे में केले के पेड़ के पीछे छिपा था टाइगर, ग्रामीणों की पड़ी नजर..तो मारी ऐसी दहाड़, लोगों का कांप उठा कलेजा

Uttar Pradesh Pilibhit Tiger Viral Video: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक बेहद रोमांचक और चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें रात के अंधेरे में एक बाघ को केले के पेड़ के पीछे छिपते हुए देखा जा सकता है. इस नजारे को देखकर लोगों के हाथ-पैर फूल गए. वहीं स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि, यह वीडियो सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

केले के पेड़ के पीछे छिपा बाघ

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक टाइगर रात के अंधेरे में पेड़ के पीछे छिपते नजर आ रहा है, जिसे देखकर इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाघ केले के पेड़ के पीछे छिपा हुआ है, जैसे कि किसी पर हमला करने की तैयारी कर रहा हो. राहगीरों ने जब इस खूंखार शिकारी को इतना नजदीक से देखा तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. इस अद्भुत और खतरनाक दृश्य ने लोगों को काफी डरा दिया है. बाघ का व्यवहार देखकर लग रहा है कि वह अपने प्राकृतिक आवास से भटक कर इंसानी बस्ती के करीब पहुंच गया है.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

वन विभाग की अपील और सुझाव

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीलीभीत के जंगलों में अक्सर बाघ नजर आते हैं, लेकिन इस तरह रात के समय उनका रिहायशी इलाकों के पास पहुंच जाना चिंताजनक है. बाघ का अचानक सड़क के पास आना न केवल उस क्षेत्र के लोगों के लिए खतरनाक है, बल्कि यह वन्यजीव संरक्षण की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है. इस घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के निवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और रात के समय अकेले बाहर न निकलें. अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही बाघ को सुरक्षित तरीके से जंगल में वापस भेजने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/LnHkWVN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages