कर्नाटक: योगा टीचर को जिंदा दफनाकर भाग निकला, फिर महिला ने ऐसे बचाई अपनी जिंदगी - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Friday, 8 November 2024

कर्नाटक: योगा टीचर को जिंदा दफनाकर भाग निकला, फिर महिला ने ऐसे बचाई अपनी जिंदगी

बेंगलुरु से सटे चिकब्लपुर गांव के डिब्रुहल्ली में एक ग्रामीण के घर पर तड़के किसी ने दस्तक दी. दरवाजा खुला तो सामने एक युवा महिला अस्त-व्यस्त हालत में खड़ी थी, मदद की गुहार लगा रही थी. उसकी जिंदगी खतरे में थी. घरवालों ने उसे पानी पिलाया. गांव के लोग इकट्ठा हुए और उसे पुलिस स्टेशन ले गए.

इस महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं और वह एक योगा टीचर है. रात में उसके घर से उसका अपहरण किया गया और फिर कार में उसका गला घोंटकर मारने की कोशिश की गई. मरा हुआ समझकर उस महिला को चिकब्लपुर में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया गया.

हॉरर की शुरुआत

पीड़ित महिला के मुताबिक, सतीश रेड्डी ने उसे फोन कर घर से नीचे बुलाया, कुछ प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने. सतीश रेड्डी बेंगलुरू में एक डिटेक्टिव एजेंसी चलाता है. उसने कहा कि जब वह सेना में काम करता था, तब उसे पीठ में दर्द शुरू हुआ, जिसका वह इलाज करवाना चाहता है. फिर ट्रीटमेंट के दौरान सतीश रेड्डी ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है.

घातक योजना

तारीख 23 अक्टूबर 2024, रात के तकरीबन साढ़े दस बजे थे जब बेंगलुरु के के आर पुरम के अपने घर के फ्लैट से योग टीचर नीचे आई और कार में बैठ गई. कार बेंगलुरु से बाहर निकलने लगी, इस महिला योग टीचर को शक हुआ. उसने आपत्ति की कि कार गलत रास्ते पर क्यों जा रही है. तब तक कार में बैठे दो लोगों ने उस पर काबू पा लिया और उसका गला घोंटने लगे. इस योग टीचर के मुताबिक, "उसने मारने का नाटक किया और वह ऐसा अपने योग शक्ति से कर पाई." अपराधियों को भरोसा हो गया कि वह मर चुकी है. ऐसे में उन लोगों ने गड्ढा खोदकर उसे गाड़ने की कोशिश की, लेकिन डर गए और उसे वहां फेंककर भाग गए.

जीवित बचने की कहानी

उनके जाने के बाद सुनसान जंगल से घिरे इलाके में यह महिला तब तक पैदल चलती रही जब तक सामने एक घर नहीं दिखा. घर पर उसने दस्तक दी और आगे पुलिस स्टेशन तक पहुंचने की कहानी मैं बता चुका हूं.

जांच और गिरफ्तारी

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी सतीश रेड्डी और उसके दूसरे साथियों को, जो इस महिला योग टीचर को मारना चाहते थे, गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी डिटेक्टिव एजेंसी से जुड़े थे, ऐसे में पुलिस के काम करने के तौर-तरीकों से अच्छी तरह वाकिफ थे. लेकिन पुलिस ने एक-एक करके सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

साजिश का खुलासा

पूछताछ से पूरा मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक, बिंदु नाम की इस महिला ने योग टीचर को मारने की सुपारी सतीश रेड्डी को दी थी, जोकि डिटेक्टिव एजेंसी चलाता है. वीणा को शक था कि उसके पति का अफेयर योग टीचर से चल रहा है. ऐसे में वह योग टीचर को रास्ते से हटाना चाहती थी.

अवैध संबंध और हत्या की योजना

योग टीचर अपने पति से अलग रहती थी और उसके दो बच्चे हैं. वह मानसिक तौर पर मुश्किल दौर से गुजर रही थी. ऐसे में उसके पति का करीबी दोस्त योग टीचर की मदद लंबे समय से कर रहा था. वीणा इसी की पत्नी है. वीणा को अपने पति और योग टीचर की नजदीकी खल रही थी, ऐसे में बिंदु ने योग टीचर को रास्ते से हटाने की ठानी और महानगर डिटेक्टिव एजेंसी के मालिक सतीश रेड्डी से संपर्क किया.

अंतिम मोड़

फिर शुरुआत हुई योग टीचर के खात्मे के षड्यंत्र की. सतीश रेड्डी ने जाल बुना योग टीचर को मारने का, लेकिन खुद ही इसमें उलझ गया. चिकब्लापुर के SP डी एल नागेश ने कहा कि" इस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के.लिए एक स्पेशल investigation टीम का उन्होंने गठन किया"



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Ji2AX5r

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages