बिजली ठीक करने खंभे पर चढ़ा लाइन मैन, बिजली कटी नहीं तो खंभे पर ही जलकर मौत हो गई  - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Wednesday, 6 November 2024

बिजली ठीक करने खंभे पर चढ़ा लाइन मैन, बिजली कटी नहीं तो खंभे पर ही जलकर मौत हो गई 

UP Kanpur Line Man Death: यूपी के कानपुर देहात में बिजली के खम्बे पर चढ़कर फाल्ट सही करते समय लाइन मैन की जलकर मौत हो गई. जलने के बाद शव चार हिस्सों में काटकर खंभे से नीचे आया. कहा जा रहा है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण ये हुआ. शट डाउन के बाद भी बिजली की लाइन चालू थी, जिससे ये हादसा हुआ है. परिजनों की तहरीर पर एक्सईएन, एसडीओ व जेई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि लाइनमैन खम्बे पर जलता रहा और बिजली विभाग के कर्मचारी तमाशबीन बनकर उसे देखते रहे.  ज़ब लाइनमैन की जान निकल गई तो वो खम्बे से ज़मीन पर गिरा, उसकी लाश के 4 टुकड़े हो चुके थे. घटना का वीडियो वायरल हो गया है और लोग बिजली कर्मचारियों को कोस रहे हैं.

ये खौफनाक दहशतज़दा कर देने वाली घटना कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील के राजपुर कस्बे की है. संविदा कर्मी मनोज की मौत के बाद बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. मनोज के परिजनों ने जाम लगा दिया और मांग कि है कि मृतक मनोज के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये बतौर मुआवज़ा दिया जाए. वही मनोज की पत्नी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले मनोज की जेई से लड़ाई हुई थी. इसी वजह से मनोज के शट डाउन लेने के बाद फिर से जेई ने लाइन चालू करा दी थी.

मनोज के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मार्ग जाम कर दिया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद परिजन शांत हुए. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक्सईएन, एसडीओ व जेई के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज किया.

घटना के समय उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद कानपुर देहात में अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे. उनको लाइन मैन के साथ हुई घटना के विषय मे जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा की बिजली विभाग में जो घटना हुई है, उसके बाद ऐसी घटनाओं पर आगे से अधिकारियों की जिम्मेदार तय की जाएगी. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/o8xuJm3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages