झारखंड में मतदान का पहला चरण आज, चुनाव के इसी चरण में तय हो जाएगा कि किसे मिलेगी सत्ता - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Tuesday, 12 November 2024

झारखंड में मतदान का पहला चरण आज, चुनाव के इसी चरण में तय हो जाएगा कि किसे मिलेगी सत्ता

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा. यह 43 सीटें ही झारखंड में सत्ता की तस्वीर और दलों की तकदीर तय करेंगी. इन सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और सत्तारूढ़ महागठबंधन के बीच है. साल 2019 के चुनाव में पहले चरण की सीटों पर महागठबंधन ने बाजी मारी थी. बीजेपी यहां पर 43 में से केवल 13 सीटें ही जीत पाई थी, जबकि कांग्रेस सहित गठबंधन को 26 सीटें मिली थीं. इनमें कांग्रेस के खाते में 8 और जेएमएम के खाते में 17 सीटें गई थीं. 

आरजेडी के खाते में एक सीट आई थी जबकि आजसू (AJSU), जो कि बीजेपी के साथ इस बार चुनाव लड़ रही है पिछली बार अलग लड़ी थी और कोई सीट नहीं जीत पाई थी. बाबूलाल मरांडी की जेवीएम को एक सीट मिली थी. अन्य के खाते में तीन सीटें आई थीं. 

पहले चरण में कई दिग्गजों की परीक्षा

\पहले चरण में कई राजनीतिक दिग्गजों की भी परीक्षा होनी है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत चार पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्र, पत्नी और बहु शामिल हैं. सरायकेला से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन चुनाव मैदान में हैं. घाटशिला से उनके बेटे बाबूलाल सोरेन बीजेपी के उम्मीदवार हैं. पोटका से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा चुनाव मैदान में हैं तो वहीं जगन्नाथपुर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव मैदान में है. जबकि जमशेदपुर पूर्व सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और अभी ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहु पूर्णिमा साहू चुनाव मैदान में उतरी हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

पहले चरण में दोनों ही गठबंधनों ने अपने बड़े नेताओं को प्रचार में उतारा है. इसमें दोनों ओर से काफी दम लगाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर तीन रैलियां कीं जबकि कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी तीन रैलियां कीं. रांची में पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया है, वहीं राहुल गांधी ने एक संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया. 

दोनों गठबंधनों ने लगाई वादों की झड़ी

दोनों ही सियासी खेमों ने इस बार वादों की झड़ी लगाई है. बीजेपी ने कई बड़े चुनावी वादे किए हैं. इनमें गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा बीजेपी की ओर से किया गया है. इसी तरह 500 रुपए में एलपीजी का सिलेंडर देने का भी वादा बीजेपी ने किया है. हर परिवार को साल में दो मुफ्त सिलेंडर, युवाओं के लिए पांच लाख स्वरोजगार का का वादा है. बीजेपी ने 2,87,500 सरकारी पदों पर भर्तियां करने का भी वादा किया है. अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने का भी वादा है. आयुष्मान योजना में 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का भी वादा है. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

महागठबंधन के पिटारे में भी एक से बढ़कर एक वादे हैं. मैय्या सम्मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपए देने का वादा है. सभी परिवारों को साढ़े चार सौ रुपए में एलपीजी सिलेंडर, प्रति व्यक्ति सात किलो राशन, 10 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार तथा 15 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा महागठबंधन का है. अनुसूचित जनजाति को 28, अनुसूचित जाति को 12 और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है. 

मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की जंग में किसे कितना लाभ मिलता है, ये तो चुनाव नतीजा आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल बुधवार को पहले चरण का मतदान है जो कि बहुत महत्वपूर्ण है. इस मतदान में तय हो जाएगा की झारखंड में सरकार किसकी बनेगी.

यह भी पढ़ें -

PM मोदी का रांची में 3KM लंबा रोड शो, ‘मोदी जिंदाबाद' नारे लगाते दिखी भीड़

झारखंड की 43 सीटों पर आज वोटिंग, 31 विधानसभा सीटों पर भी होगा उपचुनाव, वायानाड में प्रियंका की परीक्षा



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/i84tJdN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages