अमेरिका के F 35 की तर्ज पर चीन ने बनाया J 35A, जानिए इसकी खूबियां और सोशल मीडिया के दावे - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Tuesday 5 November 2024

अमेरिका के F 35 की तर्ज पर चीन ने बनाया J 35A, जानिए इसकी खूबियां और सोशल मीडिया के दावे

China New Stealth Fighter Jet: चीन का नया स्टील्थ फाइटर जेट जे 35ए एयरशो चीन 2024 में डेब्यू करने के लिए तैयार है. चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में बताया गया है कि चीन के विशेषज्ञों ने कहा है कि जे-35ए को चीनी वायु सेना में शामिल किए जाने के साथ ही चीन दो प्रकार के स्टेल्थ लड़ाकू विमानों का संचालन करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है. चीनी वायु सेना ने मंगलवार को अपनी स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ और एयरशो चाइना 2024 को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि जे -35 ए मध्यम आकार का मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर जेट है. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल हथियार प्रणाली और नए प्रकार के सशस्त्र टोही ड्रोन जैसे नए हथियारों से लड़ने में सक्षम है. एयरशो चाइना 2024 का आयोजन दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के झुहाई में 12 से 17 नवंबर तक होने वाला है.

Latest and Breaking News on NDTV

चीनी सैन्य विमानन विशेषज्ञ फू कियानशाओ ने ग्लोबल टाइम्स से मंगलवार को कहा कि पीएलए वायु सेना की जे-35ए की घोषणा को सेवा में उसके प्रवेश की पुष्टि के रूप में देखा जा सकता है और यह चीन सेना के तकनीकी और सामरिक मानकों की विश्वसनीयता को पूरा करता है.फू ने कहा कि जे-20 के साथ जे-35ए अमेरिका के एफ-22 और एफ-35 के बाद दो तरह के स्टेल्थ लड़ाकू विमान संचालित करने वाला चीन दूसरा देश है.

J-35A की खूबियां

J-35A का डिज़ाइन चीन के पहले स्टील्थ फाइटर जेट J-20 से अलग है. जे-20 कैनार्ड विंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक भारी फाइटर जेट है, जो अमेरिका के एफ 22 के स्तर का फाइटर जेट है. वहीं मध्यम आकार का जे -35 ए अमेरिका के एफ -35 के समान टेलप्लेन विंग कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग करता है.फू ने कहा कि भारी जे-20 और मध्यम आकार के जे-35ए संयुक्त मिशनों में पूरक भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मध्यम आकार का जे -35 ए भारी जे -20 की तुलना में कम खर्चीला होने की संभावना है, इसलिए इसे कम समय में बड़ी संख्या में उत्पादित किया जा सकता है. फू ने कहा कि पीएलए वायु सेना द्वारा जारी तस्वीर के आधार पर, जे -35 ए असाधारण स्टील्थ क्षमताओं का संकेत देती है. उन्होंने कहा, 'मेरे विचार से जे-35 दुनिया का सबसे गोपनीय लड़ाकू विमान है और वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने और उन्हें दबाने में पूरी तरह सक्षम है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चीन ने ये फाइटर जेट अमेरिका के  F 35 को चोरी कर बनाया है. अंकित अवस्थी नाम के एक यूजर ने एक्स पर दावा किया, "चीन ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर Zhuhai Airshow में अपने नए 5 वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट, J-35A को दुनिया के सामने लाया है. अमेरिका के पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान F-35 से इसकी समानता देख कर सोशल मीडिया पर कई तरह की Consipracy Theory सामने आ रही है. एक पुरानी Theory के हिसाब से एक F-35 अपने नियमित उड़ान से बेस पर नहीं लौटा. चीन ने इस विमान को कब्जे में लेकर रिवर्स इंजीनियरिंग के जरिए अपना J-35A बना लिया."

अंकित अवस्थी ने आगे कहा, "एक दूसरी थ्योरी के हिसाब से चीनी हैकरों ने F-35 की पूरी तकनीक, डिजाइन चोरी कर ली और उन्होंने अपना यह पांचवी पीढ़ी का लड़ाकू विमान तैयार कर लिया. सच्चाई कुछ भी हो सकती है. वो चीन है कुछ भी कर सकता है.आधुनिक समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान को सबसे घातक विमान माना जाता है. भारत में 5 वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने के लिए हाल ही में मंजूरी दी गई है." वहीं कई यूजर चीन के काम की तारीफ भी कर रहे हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/df5E3qk

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages