सुनीता विलियम्‍स नए साल की शुरुआत पर देखेंगी 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्‍त - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Tuesday, 31 December 2024

सुनीता विलियम्‍स नए साल की शुरुआत पर देखेंगी 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्‍त

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) इस वक्‍त अंतरिक्ष में हैं. इस दौरान विलियम्‍स 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्‍त देखेगी. इसका कारण है कि इस वक्‍त विलियम्‍स अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन में है और वह गतिमान है. अंतरिक्ष स्‍टेशन ने आज एक्‍स पर एक पोस्‍ट के जरिए यह जानकारी दी है. 

अंतरिक्ष स्‍टेशन के हैंडल से एक्‍स पर पोस्‍ट में लिखा, "जैसा आज 2024 करीब आ रहा है, Exp 72 चालक दल नए साल की शुरुआत करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेंगे. यहां ऑर्बिटल आउटपोस्‍ट से कुछ सालों में कई सूर्यास्‍त देखे गए हैं."

जून में अंतरिक्ष के लिए भरी थी उड़ान

विलियम्‍स ने जून में अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर के साथ बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष स्‍टेशन के लिए उड़ान भरी थी. शुरुआत में उन्हें 9 दिनों में वापस आने की उम्मीद थी. हालांकि वो अब तक वापस नहीं आ सकी हैं और उन्‍हें क्रिसमस के बाद नया साल भी वहां पर बिताना पड़ रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा साझा एक वीडियो में उन्होंने कहा कि यहां होना बहुत ही शानदार है. उनके सहयोगियों सांता कैप पहने नजर आए. जाहिर है कि यह नासा द्वारा स्‍पेसएक्‍स ड्रैगन कैप्‍सूल के जरिए भेजी गई आपूर्ति का हिस्‍सा है.  

एक-दूसरे की कंपनी का मजा ले रहे : विलियम्‍स

इसके साथ ही विलियम्‍स को वीडियो में यह कहते भी सुना गया, "अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में आपका स्वागत है क्योंकि हम क्रिसमस की छुट्टियों के लिए तैयार हैं. यहां बहुत अच्‍छा वक्‍त गुजर रहा है, हम इसे अपने पूरे 'परिवार' के साथ अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मना रहे हैं. हम यहां सात हैं और इसी तरह एक साथ एक दूसरे की कंपनी का मजा ले रहे हैं." 

मार्च में वापस लौटने की उम्‍मीद

विलियम्स और विल्‍मोर के अब मार्च में वापस आने की उम्मीद है. वे फरवरी 2025 में लौटने वाले थे, लेकिन स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन में देरी के कारण इसे भी स्‍थगित कर दिया गया.  

क्रू-9 के दो अंतरिक्ष यात्री सितंबर के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे और विलियम्‍स और विल्‍मोर के लिए खाली छोड़ी गई थीं. चारों के फरवरी 2025 में वापसी की योजना थी.  



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Fuyks76

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages