उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हुए हैं. पौड़ी से देहलचौरी जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. गंभीर घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि अन्य मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना दहलचौरी के पास हुई जहां बस अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर किया रैफर
दुर्घटना के बाद बचाव अभियान संचालित करने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की और घायलों को निकाल कर पौड़ी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से आठ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है.
पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी निगरानी में तेजी से बचाव अभियान चलवाया. उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
दुर्घटना के बाद मरीजों की तीमारदारों ने अस्पताल की खराब व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं. हालांकि पौड़ी के अपर जिलाधिकारी अनिल गबरियाल ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त बताया है.
सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए हादसे में दिवंगत हुए व्यक्तियों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की धामी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/D8mXvLf
No comments:
Post a Comment