उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के महिला अस्पताल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद खूंखार कुत्तों ने एक नवजात शिशु के शव को नोच-नोचकर खा गया. अस्पताल प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया और मृतक शिशु के परिजनों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
ललितपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डी नाथ ने चार डॉक्टरों की समिति गठित कर नवजात शिशु से जुड़ी पूरी जांच रिपोर्ट 24 घंटे में जारी करने का आदेश जारी किया है.
नवजात शिशु का जन्म 9 फरवरी को महिला अस्पताल में हुआ था. लेकिन आज दोपहर को अस्पताल परिसर में मौजूद कुत्ते नवजात शिशु को नोचते हुए नजर आए. मौके पर मौजूद लोगों ने जब तक कुत्तों को भगाया, तब तक कुत्ते शिशु का पूरा सिर खा चुके थे.
सीएमएस ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही छिपाते हुए मृतक शिशु के परिजनों पर नवजात शिशु के शव को फेंकने का आरोप लगाया है। सीएमएस के अनुसार, बच्चे की हालत जन्म के समय ठीक नहीं थी, जिससे उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था, लेकिन परिजनों ने शव को कथित तौर पर अस्पताल परिसर में फेंक दिया, जिसे कुत्ते खा गए.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/yaPwLHR
No comments:
Post a Comment