'जेम' प्लेटफॉर्म की ऐतिहासिक सफलता, 10 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

dfdfdf

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

ads

Post Top Ad

90% off

Tuesday, 1 April 2025

demo-image

'जेम' प्लेटफॉर्म की ऐतिहासिक सफलता, 10 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार

Responsive Ads Here

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस' (जेम) प्लेटफॉर्म की सफलता और इसके द्वारा जनित रोजगार के अवसरों पर अपनी बात साझा की. उन्होंने इस प्लेटफार्म के माध्यम से 10 लाख से अधिक कर्मचारियों की भर्ती के आंकड़े को ऐतिहासिक बताया.

पीयूष गोयल ने एक्स पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस' विशाल रोजगार सृजन में सहायक बन रहा है और श्रमिकों की भर्ती के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है. यह प्लेटफॉर्म वित्त वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 10 लाख से अधिक कर्मचारियों की भर्ती का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर चुका है, जो इसकी व्यापक स्वीकृति और सरकारी संगठनों में प्रभाव को दर्शाता है."

उन्होंने कहा कि 'गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस' प्लेटफॉर्म ने कार्यबल भर्ती की प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, दक्षता और समावेशिता सुनिश्चित की है. यह श्रमिकों के नियोजन की प्रक्रिया को सरल बना रहा है और श्रम अनुपालन को मजबूत कर रहा है. इसके साथ ही, यह हाइपरलोकल रोजगार सृजन को बढ़ावा दे रहा है, जिससे भारतीय श्रमिकों की शक्ति मजबूत हो रही है और देश की आर्थिक वृद्धि को गति मिल रही है.

पीयूष गोयल ने कहा, "'गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस' के प्लेटफॉर्म पर 33,000 से अधिक सेवा प्रदाता कार्यरत हैं, जिनकी मदद से 'मैनपावर आउटसोर्सिंग सर्विस' एक सहज, अनुपालन पूर्ण और लचीली भर्ती प्रक्रिया उपलब्ध करा रही है. यह सेवा कुशल और अकुशल दोनों प्रकार के कर्मियों के लिए उपयुक्त है, जिनमें सुरक्षा कर्मी, हॉर्टीकल्चर कर्मचारी, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सुविधा प्रबंधन पेशेवर और अन्य शामिल हैं. मैं भविष्य में उनके लिए ऐसी ही अनेक महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली उपलब्धियों की कामना करता हूं."

पीएम मोदी ने पीयूष गोयल के इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए 'गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस' प्लेटफॉर्म की सफलता को सराहा. उन्होंने लिखा, "यह एक सराहनीय उपलब्धि है, जो जीवनयापन में वृद्धि सुनिश्चित कर रही है, देश के गांव-गांव तक रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रही है."
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/5JDjdyI

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages