बांका में इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ गैंगरेप, पंचायत के उप मुखिया सहित दो गिरफ्तार  - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

dfdfdf

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

ads

Post Top Ad

90% off

Sunday, 13 April 2025

demo-image

बांका में इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ गैंगरेप, पंचायत के उप मुखिया सहित दो गिरफ्तार 

Responsive Ads Here

बिहार के बांका जिले के शम्भूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दुष्‍कर्म से आहत नाबालिग छात्रा ने पड़रिया पंचायत के उप मुखिया सहित दो लोगों के खिलाफ शनिवार की रात थाने में शिकायत दर्ज कराई. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और दुष्‍कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक पड़रिया पंचायत का उप मुखिया गौतम मंडल है तो दूसरा शख्‍स पंचायत मुखिया का चचेरा भाई छोटू कुमार है. 

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को छात्रा इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन के लिए पड़रिया स्थित एक स्‍कूल में गई थी. रजिस्ट्रेशन का काम अधूरा रहने पर छात्रा अपनी ममेरी बहन के साथ गांव में ही अपने ननिहाल चली गई. शनिवार को स्‍कूल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वह अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई. 

देर रात घर पहुंची थी छात्रा 

उन्‍होंने बताया कि रास्ते में पूर्व से घात लगाए दोनों आरोपियों ने दुष्‍कर्म किया. इसके बाद नाबालिग छात्रा देर रात घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. इसके बाद ही पीड़ित परिजन छात्रा को लेकर थाना पहुंचे. 

मुखिया ने बताया शर्मनाक

इस संबंध में पंचायत की मुखिया नेहा देवी ने घटना को काफी शर्मनाक बताया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में उप मुखिया ने घटना को स्वीकार भी किया है. दोनों आरोपियों को रविवार को न्‍यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. 

बांका एसीडीपीओ विपिन विहारी ने कहा कि जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई थी और छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि स मामले में स्‍पीडी ट्रायल के जरिए आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/L1KauU7

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages