सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर का इंतजार फैंस बीते कई महीनों से कर रहे हैं. जहां ट्रेलर देख फैंस ने एक्साइटमेंट जाहिर की थी तो वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने सभी को हैरान कर दिया था. जबकि फिल्म रिलीज के पहले दिनों सिनेमाघरों के बाहर लगी भीड़ ने जेलर के सुपरहिट होने का ऐलान कर दिया था. वहीं अब छह दिनों की ताबड़तोड़ कमाई भी फैंस को हैरान कर देने वाली है. हालांकि यह थलाइवा फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नही होगी.
बॉक्स ऑफिस ट्रैक के मुताबिक, रजनीकांत की जेलर ने 15 अगस्त के मौके पर 33 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन 207.15 करोड़ हो गई है. जबकि दुनियाभर में कमाई के मामले में जेलर ने गदर 2 को पीछे छोड़ 340.3 करोड़ की कमाई की है, जो कि हैरान कर देन वाली है.
गदर 2 और ओएमजी 2 से एक दिन पहले 10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर ने पहले दिन 48.35 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ो 25.75 करोड़ पहुंचा था. वहीं तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़ और पांचवे दिन 23.55 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. हालांकि जेलर की कमाई हिंदी नहीं बल्कि तमिल भाषा में ज्यादा देखने को मिली है. गौरतलब है कि रजनीकांत के अलावा फिल्म में कई सुपरस्टार देखने को मिले हैं, जो लाइमलाइट चुराते दिख रहे हैं.
OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/nHqhkvK
No comments:
Post a Comment