उत्तर प्रदेश : गोमतीनगर में युवती से अभद्रता मामले में अब तक 16 गिरफ्तार - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

dfdfdf

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

ads

Post Top Ad

90% off

Thursday, 1 August 2024

demo-image

उत्तर प्रदेश : गोमतीनगर में युवती से अभद्रता मामले में अब तक 16 गिरफ्तार

Responsive Ads Here

उत्तर प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता और छेड़छाड़ की थी. इस मामले में 16 चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही मामले में कई पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी है.

क्या है मामला?
दरअसल, लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी. ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था. सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की. शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे.वायरल वीडियो में बारिश के दौरान ताज होटल पुल के नीचे लोगों को एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते देखा गया. पुलिस ने हस्तक्षेप किया, भीड़ को तितर-बितर किया और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर रही है.

वायरल वीडियो में बारिश के दौरान ताज होटल पुल के नीचे लोगों को एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते देखा गया. पुलिस ने हस्तक्षेप किया, भीड़ को तितर-बितर किया और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर रही है. 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है. लखनऊ पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पुलिस से मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/LxRoVpT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages