उपराष्ट्रपति ओपी धनखड़ को हटाने की तैयारी में विपक्ष? जानिए संविधान में ऐसा करने के क्या हैं नियम - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Friday 9 August 2024

उपराष्ट्रपति ओपी धनखड़ को हटाने की तैयारी में विपक्ष? जानिए संविधान में ऐसा करने के क्या हैं नियम

Opposition preparing to remove Vice President : विपक्षी दल उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ (OP Dhankhar) को पद से ‘हटाने' के लिए उनके खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 67 के तहत प्रस्ताव लाने की खातिर नोटिस देने पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि नोटिस के समय पर चर्चा की जानी है और निर्णय लिया जाना है. सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव पारित होने की संभावना नहीं है, फिर भी यह राज्यसभा अध्यक्ष के ‘‘स्पष्ट रूप से और लगातार पक्षपातपूर्ण'' दृष्टिकोण को उजागर करने वाला एक बयान होगा.

क्या है संविधान में नियम?

अनुच्छेद 67(बी) के तहत उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभी तत्कालीन सदस्यों के बहुमत से पारित और लोकसभा द्वारा सहमत एक प्रस्ताव के माध्यम से उनके कार्यालय से हटाया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए कोई भी प्रस्ताव तब तक पेश नहीं किया जाएगा, जब तक कि प्रस्ताव पेश करने के इरादे से कम से कम 14 दिन का नोटिस न दिया गया हो.

क्यों नाराज है विपक्ष?

Latest and Breaking News on NDTV

विपक्षी सूत्रों ने यह भी बताया कि इस नोटिस के लिए 87 सांसदों ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. विपक्ष से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दो दिन पहले, राज्यसभा में सदन के नेता जे पी नड्डा को अनौपचारिक रूप से सूचित किया गया था कि विपक्ष धनखड़ को हटाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर विचार कर रहा है. कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया') के कई अन्य घटक दलों ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ का रवैया पक्षपातपूर्ण दिखाई देता है तथा हालत यह है कि नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बोलने नहीं दिया जाता और उनका माइक बंद कर दिया जाता है. इसे लेकर उच्च सदन में धनखड़ और ‘इंडिया' गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच गतिरोध एक बार फिर बढ़ गया. धनखड़ के ‘अस्वीकार्य' लहजे और अनादर के खिलाफ विपक्ष के विरोध जताने के बाद कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और दावा किया कि सभापति विपक्ष को उच्च सदन में वह महत्व नहीं दे रहे हैं, जिसका वह हकदार है.

कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?

Latest and Breaking News on NDTV

कांग्रेस नेता अजय माकन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विपक्षी दलों को लगता है कि सभापति का दृष्टिकोण पक्षपातपूर्ण है. राज्यसभा एक ऐसा सदन है, जो अन्य विधायिकाओं के लिए मानदंड निर्धारित करता है. उस सदन में, सभापति को पक्षपातपूर्ण नहीं दिखना चाहिए. केवल कांग्रेस ही ऐसा महसूस नहीं करती है, बल्कि सभी विपक्षी दलों को लगता है कि सभापति का व्यवहार एक पक्ष को लेकर पक्षपातपूर्ण है.'' उन्होंने कहा कि विपक्ष को उच्च सदन में वह महत्व नहीं मिल रहा है, जिसका वह हकदार है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर विपक्ष की आवाज राज्यसभा में नहीं गूंजती है, तो और कहां गूंजेगी.'' राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को बोलने की अनुमति नहीं है, उन्हें अक्सर बाधित किया जाता है और उनके माइक्रोफोन अक्सर बंद कर दिए जाते हैं. यह किसी एक पार्टी की बात नहीं है. दो-तीन दिन पहले घनश्याम तिवाड़ी ने नेता प्रतिपक्ष के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो सही नहीं था और अपमानजनक एवं अस्वीकार्य था. हमने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था. हम इस पर फैसला जानना चाहते थे, फैसला नहीं आया है, यह लिखित में होना चाहिए.''एक सवाल के जवाब में माकन ने कहा, ‘‘वैसे सभी विकल्प खुले हैं, जो कानून-संगत और नियम पुस्तिका में उपलब्ध हैं। आचरण की प्रक्रिया के तहत कानून में जो भी प्रावधान हैं, हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं। जब लोकतंत्र की हत्या हो रही है, तो हम मूकदर्शक नहीं बने रह सकते.'' 

जया बच्चन भी भिड़ गईं 

Latest and Breaking News on NDTV

राज्यसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन द्वारा सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने के लहजे पर आपत्ति जताए जाने के बाद आसन और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिला. जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने के लहजे पर आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक हो गई और सभापति ने कहा कि उनके जैसी सेलिब्रिटी को भी शिष्टाचार का पालन करने की जरूरत है.सभापति ने विपक्षी सदस्यों को सदन की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी, वहीं विपक्षी सदस्यों ने अपनी बात रखने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया. बाद में संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में जया बच्चन ने कहा कि वह सभापति के बोलने के लहजे से नाराज हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे जब अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए, तो उनका माइक बंद कर दिया गया और इससे भी वह (जया) नाराज हैं.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

सदन में विवाद तब शुरू हुआ, जब सपा सदस्य, कुछ दिन पहले भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी द्वारा खरगे पर की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर विपक्षी दलों और सभापति के बीच चल रही तीखी बहस पर अपनी बात रखना चाहती थीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कलाकार हूं, ‘भाव-भंगिमा' समझती हूं, हावभाव समझती हूं... पर सर, मुझे माफ कीजिएगा. मगर आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है. हम सहकर्मी हैं सर, आप ऊपर कुर्सी पर बैठे हो सकते हैं.'' धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘जया जी, आपने बहुत नाम कमाया है. आप जानती हैं, एक अभिनेता निर्देशक के अधीन होता है. आपने वह नहीं देखा, जो मैं यहां से देख रहा हूं. मुझे ‘स्कूलिंग' नहीं चाहिए. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जिसने विशेष प्रयास किये हैं और आप मेरी टोन पर सवाल उठाती हैं... बस इतना ही काफी है.'' नड्डा ने विपक्ष की आलोचना की और मांग की कि उन्हें धनखड़ से माफी मांगनी चाहिए.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/CD247Gg

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages