बिहार में कोसी और गंगा में बाढ़ का कहर, भागलपुर के कहलगांव में NH 80 पर चढ़ा पानी - G.News,ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

G.News,ALL IN ONE NEWS  BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news,

ALL IN ONE NEWS BRAKING NEWS , NEWS , TOP BRAKING NEWS, G.News, HINDI NEWS top braking news, india tv ,news , aaj tak , abp news, zews

Breaking News

ads

Post Top Ad

Responsive Ads Here

90% off

Wednesday 14 August 2024

बिहार में कोसी और गंगा में बाढ़ का कहर, भागलपुर के कहलगांव में NH 80 पर चढ़ा पानी

कोसी व गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण कोसी सीमांचल (Kosi Seemanchal) व पूर्वी बिहार में बाढ़ ने रौंद रूप धारण कर लिया है. कहीं, बांध टूट गए हैं तो कहीं स्कूलों व सरकारी कार्यालय में पानी घुस रहा गया है. गांव की सड़क ही नहीं एनएच - 80  भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. भागलपुर से कहलगांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग NH 80 सबौर के आगे बाढ़ पानी चढ़ गया है. जिससे आने- जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह है कि करोड़ों के लागत से NH की मरमती की जा रही है. लेकिन बाढ़ की चपेट में आने से दर्जनों जगह पानी बह रहा है. एनएच में दरारें आ गई है.  कभी भी NH बाढ़ की चपेट में आ सकता है और पूरा NH ध्वस्त हो जाएगा जिससे 10 लाख से अधिक आबादी को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. 

भागलपुर सबौर होते हुए कहलगांव पीरपेंती से लेकर झारखंड तक जोड़ने वाली मुख्य मार्ग NH- 80 का हाल बदहाल है. पहले भी इसको लेकर बदहाली पर सवाल उठ चुके है. सरकार ने मरम्मती की मंजूरी दी तो करोड़ों रुपए खर्च कर इसकी मरम्मती कार्य करवाई जा रही है. लेकिन, तब जब NH बाढ़ का दबाव में हो ताकि रुपए गबन किया जा सके.  NH का हाल यह की टुकड़ों में बट कर बाढ़ की चपेट में जा रहे हैं. 

सबौर से कहलगांव जोड़ने वाले मुख्य मार्ग Nh- 80 ज्याजा लिया. जहां पर साफ तौर पर देखा गया कि NH 80 में दरार आ चुकी है. कई जगह एनएच पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एतिहातन के तौर पर जिला प्रशासन की ओर से भारी वाहनों की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है लेकिन, जान जोखिम में डालकर भारी बहनों की प्रवेश हो रही है. जिसके कारण हादसे का भी शिकार हो रहा है. सबौर के आगे पुल के समीप अचानक एनएच 80 के धंस जाने के कारण एक हाईवे ने पलटी मार दी. हालांकि इस हादसे में ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन हाईवे 10 फिट खाई में जा गिरा.  बताया जा रहा है कि पुल निर्माण निगम विभाग का हाईवा है.  जो बाढ़ से बचाव एवं NH पर मिट्टी को अनलोड करने के लिए जा रहा था इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया

NH से संपर्क टूटेगी तो 10 लाख आबादी होगा प्रभावित -
ग्राउंड जीरो की हालत बता रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में भागलपुर कहलगांव मुख्य मार्ग जोड़ने वाले एनएच 80 का संपर्क टूट जाएगा जिसके कारण 10 लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगा. अमूमन झारखंड समेत भागलपुर के दो प्रखंड के लोगों को ट्रेन के माध्यम से भागलपुर के तरफ सफर करना पड़ेगा.  10 लाख आबादी का एकमात्र सहारा सबौर से कहलगांव जोड़ने वाली एनएच 80 है लेकिन वह भी अब बाढ़ की चपेट में आ गया है एनएच से पानी बह रहा है. जिसके कारण आवागमन में स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर आम लोगों तक हो रही है. 

ये भी पढ़ें-:

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह को AK-47 मामले में हाई कोर्ट ने किया बरी



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/tTxnLP0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages